श्री श्री रानी सती दादी मंदिर कतरासगढ़ में 25वां भादो अमावस समारोह के मौके पर निकली भव्य शोभायात्रा
Katras : श्री श्री रानी सती दादी मंदिर कतरासगढ़ में 25वां भादो अमावस समारोह को लेकर मंगलवार 12 सितंबर को भव्य निशान व कलश शोभा यात्रा निकाली गई. भगत सिंह चौक से पचगढ़ी बाजार स्थित राजस्थानी मंदिर तक निकली कलश शोभा यात्रा में सैंकड़ों की संख्या में पुरुष व महिला श्रद्धालु शामिल हुए. श्रद्धालुओं के लिए लायंस क्लब ऑफ कतरास के डॉ.बीएन चौधरी व महेश अग्रवाल की निगरानी में लायंस क्लब ऑफ कतरास की ओर से एलआईसी ऑफिस के समीप पेयजल व शरबत की व्यवस्था की गई थी. मौके पर मुख्य रूप से लायंस क्लब ऑफ कतरास के रितेश दुबे, कृष्ण कन्हैया राय, संजय अग्रवाल, डॉ.स्वतंत्र कुमार, सुरेश रजक, डॉ मधुबाला, विभूति सिंह, शैलेश बर्मन, बंटी कुलवाल, सुनंदा, जीत, अनुज प्रजापति, देवराज विश्वकर्मा व अन्य उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/dhanbad-police-officials-visited-khalsa-hotel-on-the-second-day-of-the-bombing-incident/">यहभी पढ़ें : धनबाद : बमबाज़ी की घटना के दूसरे दिन भी पुलिस पदाधिकारियों ने खालसा होटल का किया दौरा [wpse_comments_template]
Leave a Comment