धनबाद : लायंस क्लब ने कोरोना काल में बंद हो चुके स्कूल राज प्ले को खुलवाया
Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) लायंस क्लब ऑफ धनबाद कोलफील्डस ने धैया खटाल स्थित बंद राज प्ले स्कूल को फिर शुरू कराया. राज एकेडमी का यह विंग कोरोना काल में बंद हो गया था. सोमवार 10 अक्टूबर को क्लब की ओर से स्कूल को बेंच-डेस्क के तीस सेट दिए गए. बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करने के लिए परिसर में पांच आकर्षक झूले भी लगाए गए हैं. क्लब के एडमिनिस्ट्रेटर सोमनाथ प्रुथी ने स्कूल के प्रथम तल्ले के निर्माण के लिए पचास हज़ार की राशि देने की घोषणा की. इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं और कर्मचारियों के बीच उपहार का वितरण किया गया. अध्यक्ष जगदीश सिंह दुआ, सचिव राकेश आनंद, कोषाध्यक्ष बसंत बजाज, क्लब संचालक सोम नाथ प्रुथी के अलावा हेमा प्रुथी, सीएल चुग, डॉ सुदेश चुग, संजय झा एवं साधना सूद आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment