Dhanbad : श्रीश्री सार्वजनिक हनुमान मंदिर में लायन्स क्लब ऑफ धनबाद कोलफील्डस ने वार्षिक अभियान के तहत इस वर्ष के दूसरे पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. मंदिर परिसर में ईटों की पक्की क्यारियां बना कर उसमें दवा, यूरिया, गैमेक्सिन आदि डाल कर अशोक के पौधे लगाए गए. क्लब संयोजक सोमनाथ प्रूथी ने बताया कि जल्दी ही इनकी फैन्सिंग और सौंदर्यीकरण होगा. दुर्गापूजा के बाद अन्य पौधे भी लगाए जाएंगे. लायंस के पंकज चौरसिया को पौधों की सुरक्षा की जिम्मेवारी दी गई है. पौधरोपण में अध्यक्ष जगदीश दुआ, सचिव राकेश आनंद, कोषाध्यक्ष बसंत बजाज, क्लब संयोजक सोमनाथ प्रूथी, सुदेश चुग और सीएल चुग शामिल थे. यह भी पढ़ें : मैथन">https://lagatar.in/dhanbad-dumper-hit-bike-in-maithon-youth-dies/">मैथन
में डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत [wpse_comments_template]
धनबाद लायंस क्लब ने हनुमान मंदिर में पौधे लगाए, अब सौंदर्यीकरण

Leave a Comment