गंदगी फैलाकर चले गए लोग
बिरसा मुंडा पार्क के पिछले हिस्से, भुईफोड़ मंदिर के समीप पहाड़ी, बरमसिया पहाड़ी सहित दूसरे पिकनिक स्पॉट हैं , जहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है. लोग पिकनिक के बाद बचे खाने-पीने के सामान सहित पत्तल इधर-उधर फेंक कर चले गए हैं . पिकनिक मनाने पहुंचे, बैचलर लोगों ने ज्यादा गंदगी की है. शहर में कई ऐसे छोटे-छोटे पिकनिक स्पॉट हैं, जहां लोग परिवार के साथ पिकनिक मनाने नहीं पहुंच पाते हैं , वहां बैचलर और असामाजिक तत्व पहुंचते हैं, जो शराब का सेवन करते हैं . फिर शराब की बोतल, झूठे पत्तल सहित अन्य गंदगी वहीं छोड़ चलते बनते हैं . यह भी पढें : धनबाद">https://lagatar.in/fierce-fight-between-youths-and-shopkeepers-in-hirapur-market-of-dhanbad/">धनबादके हीरापुर बाजार में युवकों और दुकानदारों में जमकर मारपीट [wpse_comments_template]

Leave a Comment