Search

धनबाद : उम्मीद से आधी बिकी शराब

Dhanbad : जिले में लागू धारा 144 का असर शराब पर भी हुआ. साल के अंतिम दिन उम्मीद से आधी शराब बिक पाई. 31 दिसम्बर को कम से कम 5 करोड़ की शराब की बिक्री की उम्मीद थी. लेकिन, लगभग 3 करोड़ की शराब की बिक्री हुई है. शराब दुकानदारों ने कहा कि बिक्री सामान्य दिन की तरह रही . धनबाद जिला में 116 शराब दुकान संचालित हैं , जहां 1.50 लाख से 2.00 लाख तक की बिक्री हुई. साथ ही बार और रेस्टोरेंट में भी शराब बिकी. 3 करोड़ रुपए की बिक्री का अनुमान है . शराब के साथ चिकन, मटन और केक की बिक्री पर भी असर पड़ा है.  कम लोग पिकनिक पर गए, इसलिए चिकन, मटन और केक की बिक्री भी उम्मीद के मुताबिक नहीं हुई.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp