Dhanbad : समाहरणालय के विभिन्न विभागों में शिकायत लेकर आने वाले लोगों के साथ नम्र व्यवहार करें. उनकी समस्या को सुनें और शिकायत प्राप्त कर उसकी पावती दें. उक्त बातें उपायुक्त संदीप सिंह ने गुरुवार 24 फरवरी को देर शाम समाहरणालय के सभागार में सभी शाखा प्रभारी, कार्यालय अधीक्षक, प्रधान लिपिक के साथ समीक्षा बैठक में कही. उपायुक्त ने सभी को निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित रहने, उपस्थिति पंजी में आने का समय व मिनट दर्ज करने, सभी शाखा प्रभारियों को कर्मियों के बीच कार्य वितरण का स्पष्ट विवरण स्थापना शाखा को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने विभिन्न विभागों को नियमित और ससमय संचिका को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. बैठक में फाइल लिस्ट, संचिका, स्टॉक रजिस्टर, आईटी एसेस्ट्स, सूची प्रविष्टि, सर्विस बुक, आईटी इक्यूपमेंट की उपलब्धता व आवश्यकता सहित अन्य विषयों की समीक्षा की गई. बैठक में डीपीओ महेश भगत, डीएसओ भोगेंद्र ठाकुर, विशेष कार्य पदाधिकारी सुशांत मुखर्जी, डीएसडब्ल्यूओ स्नेह कश्यप, डीपीआरओ ईशा खंडेलवाल, उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार पांडे, स्थापना उप समाहर्ता अमर प्रसाद, बंधु कच्छप सहित सभी शाखा के शाखा प्रभारी, कार्यालय अधीक्षक, प्रधान लिपिक मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/nirsa-hiva-owners-demonstrated-on-the-railway-track-of-mpl/">यह
भी पढ़ें : निरसा : हाइवा मालिकों ने एमपीएल के रेलवे ट्रैक पर किया प्रदर्शन [wpse_comments_template]
धनबाद : विनम्रतापूर्वक सुनें हर शिकायतकर्ता की फरियाद : उपायुक्त

Leave a Comment