Search

धनबाद : कविताओं का रसपान कर मुग्ध हुए साहित्‍य प्रेमी

Dhanbad : साहित्‍य‍िक संस्‍था काव्य कॉर्नर फाउंडेशन की पहली काव्‍य गोष्ठी सोमवार, 18 अप्रैल को धनबाद के सरायढेला स्थित एक होटल में हुई. इसमें शहर व आसपास के इलाकों के जाने-माने 25 से अधिक कवि‍यों ने लोगों को अपनी रचनाओं का रसपान कराया. कवि‍ता सुनकर साहत्य प्रेमी मुग्ध हो गए. कार्यक्रम में बतौर मुख्‍य अ‍तिथि‍ साहित्यकार अनिल सिंह और‍ वि‍शिष्‍ट अतिथि स्नेह प्रभा पाण्डेय ने भागीदारी निभाई. गोष्‍ठी की अध्यक्षता करते हुए शहर की वरिष्ठ कवयित्री रत्ना वर्मा राज ने कहा कि यह एक राष्ट्रीय संस्था है, जिसकी संस्थापक डॉ. पूजा सिंह गंगानिया व राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राजपाल यादव हैं. उन्हीं के निर्देश पर झारखंड प्रांत में पहली गोष्‍ठी हो रही है. गोष्‍ठी में रिंकू दुबे, वैष्णवी, निर्दोष लक्ष्य जैन, रामचन्द्र मिश्र,  तुषार कश्यप, अमृतेश्वर, विशाल तिवारी, ममता पाण्डेय,  शालिनी खन्ना, मंजु शरण मंजूल, संगीता श्रीवास्तव, प्रियदर्शिनी पुष्प, सुमन मिश्रा, सुधा मिश्रा, प्रतिष्ठा वर्मा, निहारिका, प्रीति, खुशी, सागर सोनी सहि‍त अन्‍य साहित्‍य प्रेमी मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=291848&action=edit">यह

भी पढ़ें : धनबाद : पीरटांड़ थाना प्रभारी ने दिया बीमार गरीब लड़की को खून [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp