Nirsa : आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 5-6 अगस्त को नगर परिषद द्वारा दो दिवसीय लोन मेला का आयोजन श्रम कल्याण केंद्र सरसापहाड़ी स्थित टाउन हॉल में किया गया है. 5 अगस्त को डीसी संदीप सिंह लोन मेला का उद्घाटन करेंगे जबकि दूसरे दिन विधायक अपर्णा सेनगुप्ता उपस्थित रहेंगी. यह जानकारी चिरकुंडा नगर परिषद के अध्यक्ष डब्लू बाउरी व उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस में दी. लोन मेला में एसबीआई, बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी, इंडियन बैंक, आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक, पीएनबी, बैंक ऑफ बडौदा व फेडरल बैंक के द्वारा स्टॉल लगाया जाएगा. लोन मेला में पीएम स्वनिधि, मुद्रा, प्रधानमंत्नी रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्नी रोजगार सृजन योजना सहित अन्य प्रकार के लोन के संबंध में आवेदन उचित कागजात के साथ लिया जाएगा. कहा कि दलजीत सिंह के द्वारा लोगों को आर्थिक ग्रोथ व बचत को लेकर जागरूक किया जाएगा. निबंधित स्ट्रीट वेंडर के बीच आईडी व प्रमाणपत्र का वितरण होगा. यह भी पढ़ें : बीपीएससी">https://lagatar.in/dumka-shubham-got-114th-rank-in-bpsc-exam/">बीपीएससी
परीक्षा में शुभम को 114 वां रैंक [wpse_comments_template]

धनबाद : चिरकुंडा में 5-6 अगस्त को लोन मेला, डीसी करेंगे उद्घाटन
