Topchachi: तोपचांची (Topchachi) लोन का रुपया मिला नहीं और अब बैंक वसूली के लिए परेशान कर रहा है. तोपचांची प्रखंड अंतर्गत रंगरीटांड़ काली मंदिर प्रांगण में 4 सितंबर रविवार को ग्रामीण महिलाओं की बैठक में भुक्भोगियों ने न्याय की गुहार लगाई. आधार कार्ड पर बैंकों व फाइनेंस कंपनियों ने लोन स्वीकृत किया. इधर महिला समूह की लीडर ने लोन की राशि हड़प ली. भुक्भोगी महिलाओं ने बैठक में कहा कि उन्हें लोन का रुपया मिला नहीं और बैंक राशि वसूली के लिए परेशान कर रहा है. महिलाओं ने कानूनी कार्रवाई की मांग की. बैठक में रंगरीटाड, तोपचांची, मानटाड, कर्माटांड़ आदि क्षेत्र की दर्जनों महिलाएं पहुंची थी. बैठक की अध्यक्षता रिंकु कौर ने की. आजसू पार्टी किसान प्रकोष्ठ के जिला सचिव सदानंद महतो ने कहा कि तोपचांची प्रखंड में लोन देने के नाम पर अवैध कारोबार चल रहा है. भोली भाली ग्रमीण महिलाओं के नाम लोन निकासी कर लाखों रुपये गबन कर लिये गये हैं. जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए. ग्रामीण महिलाओं का आर्थिक शोषण कंपनी बंद करे, अन्यथा जन आंदोलन चलाया जाएगा. इस अवसर पर मीना देवी, रेशमी देवी, सावित्री देवी, कल्पना देवी, गीता देवी,रानी देवी, चंपा देवी, उषा देवी, अनीता देवी, कौशल्या देवी, सरस्वती देवी, पूजा देवी, सरिता देवी, मीना देवी, मोहनी देवी आदि मौजूद थी. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-drunk-zap-jawan-was-beaten-up-by-hotel-malik-was-not-giving-money-for-food/">धनबाद
: नशे में धुत जैप जवान को होटल मलिक ने पीटा, खाने का नहीं दे रहा था पैसा [wpse_comments_template]
धनबाद: लोन का रुपया मिला नहीं और बैंक वसूली के लिए कर रहा परेशान

Leave a Comment