Search

धनबाद : यूनियन बैंक के मेगा कैंप में उद्यमियों के बीच 10.80 करोड़ का लोन वितरित

Dhanbad : धनबाद में यूनियन बैंक की ओर से गुरुवार को आयोजित मेगा MSME आउटरीच कैंप में उद्यमियों के बीच कुल 10 करोड़ 80 लाख रुपए का लोन वितरत किया गया. मुख्य अतिथि धनबाद के पूर्व सांसद पीएन सिंह ने शिविर का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि लघु व मध्यम उद्योग रोजगार सृजन के बड़ा माध्यम बन रहे हैं. प्रधानमंत्री युवाओं से पहले ही आह्वाहन कर चुके हैं कि नौकरी लेनेवाला नहीं, बल्कि नौकरी देनेवाला बनो और आज देश के युवा बैंकों से लोन लेकर अपना खुद का स्टार्टप शुरू करके इस दिशा में आगे भी बढ़ रहे हैं. लघु एवं सूक्ष्म मध्यम उद्योग में महिलाओं की भी रूचि बढ़ी है. झारखंड की महिलाएं खुद का रोजगार कर पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र व बंगाल की महिलाओं की तरह आत्मनिर्भर बन रही हैं. यूनियन बैंक की क्षेत्र प्रमुख दीप माला लकड़ा ने बताया कि यह मेगा MSME आउटरीच कैंप सफल रहा. इसमें बैंक ने लोगों को मुद्रा लोन, नारी शक्ति उत्पादद व युवा उद्यमियों के लिए लाई गईं आकर्षक स्कीमों की विस्तृत जानकारी दी गई है. मौके पर पूर्व मेयर चंद्र शेखर अग्रवाल, समाजसेवी उदय प्रताप सिंह, रोटरी क्लब धनबाद के अध्यक्ष अमरेश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-cyber-criminal-arrested-from-jamadoba/">धनबाद

: जामाडोबा से साइबर अपराधी गिरफ्तार
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp