Search

धनबाद: सड़क दुर्घटना में बलियापुर के स्थानीय कलाकार निमाई कालिंदी की मौत

Sindri : सिंदरी (Sindri) बलियापुर थाना क्षेत्र के केंदुआटांड़ मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में बलियापुर नीचे टोला निवासी जाने-माने स्थानीय कलाकार निवाई कालिंदी की मौत हो गई. वह बुधवार 10 अगस्त की शाम को केंदुआटांड़ मोड़ के समीप सड़क पार कर रहा था, तभी एक वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में परिजनों व स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान दूसरे दिन गुरुवार को उसकी मौत हो गई.

  शव आवास पहुंचते ही पूरे टोला में छाया मातम

गुरुवार 11 अगस्त को जब उसका शव आवास पहुंचा तो बलियापुर नीचे टोला में मातम छा गया. पत्नी ममता देवी सहित पूरे परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. निमाई कालिंदी की मृत्यु पर साक्षरता वाहिनी के काशीनाथ चटर्जी, बीबीएम इंटर कॉलेज के डॉ सिद्धार्थ बंदोपाध्याय, सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी, मासस नेता बबलू महतो, शिक्षक हेमंत कुमार जयसवाल, मो कुर्बान अंसारी, मुस्ताक आलम, सुजीत सिंह, मुकुल चंद्र रोहिदास आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की है.

 साक्षरता वाहिनी के संस्थापकों में थे शामिल

बताते चलें कि निमाई कालिंदी साक्षरता वाहिनी के संस्थापक सदस्यों में एक थे. वह अपने गीतों से लोगों का मनोरंजन करते थे. सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो के काफी करीबी थे. उनके अधिकतर कार्यक्रम में वह गीत गाते थे. इसके अलावा वह मासस नेता बबलू महतो के भी करीबी ते. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-anthe-13th-edition-of-aakash-byjus-launched/">धनबाद:

आकाश बायजूस का एएनटीएचई 13 वां संस्करण लॉन्च [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp