Dhanbad : निरसा विधायक अरूप चटर्जी शनिवार बीसीसीएल ब्लॉक-2 स्थित बाघमारा के जमुनिया कोलडंप पहुंचे. लोकल सेल के मजदूरों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया और कोयला डीओ नहीं मिलने के कारण हो रही बेरोजगारी की समस्या से उन्हें अवगत कराया. विधायक ने इस स्थिति के लिए सीधे तौर पर रंगदारी और तंत्र की मिलीभगत को जिम्मेदार ठहराया.
उन्होंने कहा कि लोकल सेल मजदूरों की बेरोजगारी की जड़ में रंगदारी है, जिसका हिस्सा बीसीसीएल, पुलिस और सीआईएसएफ तक जाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीसीसीएल की नीतियां लोकल मजदूरों के हित में नहीं हैं जिससे स्थानीय स्तर पर असंतोष और बेरोजगारी बढ़ रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment