हैदराबाद में योग्य डॉक्टरों की देखरेख में हो रहा इलाज
[caption id="attachment_291563" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="231" /> विधायक की पत्नी तारा देवी[/caption] लगातार संवाददाता से खास बातचीत में सिंदरी विधायक की पत्नी, पूर्व जिला परिषद सदस्य तारा देवी ने बताया कि विधायक जी हैदराबाद अस्पताल में योग्य चिकित्सकों की देखरेख में हैं. उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. हालांकि परिवार के अलावा अन्य लोगों से उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा है. जल्द ही वह जनता के बीच होंगे. उन्होंने कहा कि पति, परिवार और प्रतिनिधित्व की जिम्मेदारी वह खुद निभा रही हैं. कहा चुनौती बड़ी है. परंतु जब तक विधायक जी पूरी तरह स्वस्थ होकर घर नहीं आ जाते, तब तक जनता के बीच रहकर उनके कार्यों को पूरा करने का प्रयास कर रही हूं.
एक वर्ष पहले हुए थे कोरोना संक्रमित
बताते चलें कि बहुत ही कम वक्त में लोगों के बीच जगह बनाने वाले और सफलता की बुलंदियों को छूने वाले, सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो मधुपुर उपचुनाव प्रचार के दौरान कोरोना संक्रमित हो गए. उन्हें विगत 12 अप्रैल 2021 को धनबाद के एशियन जालान अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में गंबीर स्थिति को देखते हुए विगत 17 अप्रैल 2021 को उन्हें एयरलिफ्ट के जरिए हैदराबाद अस्पताल ले जाया गया. तब से वह वहीं इलाजरत हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-strong-collision-between-alto-and-pickup-van-three-injured/">धनबाद: आल्टो और पिकप वैन में जोरदार टक्कर, तीन घायल [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-strong-collision-between-alto-and-pickup-van-three-injured/">
">https://lagatar.in/dhanbad-strong-collision-between-alto-and-pickup-van-three-injured/">

Leave a Comment