Search

धनबाद : खतियान के आधार पर तय करनी होगी स्थानीय नीति : अमित महतो

Dhanbad : झारखंडी भाषा संघर्ष समिति के बैनर तले 20 मार्च रविवार को बोकारो के नया मोड़ स्थित बिरसा चौक से धनबाद के रणधीर बर्मा चौक तक रन फॉर खतियान की दौड़ लगाई गई, जो रणधीर बर्मा चौक पर सभा मेंतब्दील हो गई. रन फॉर खतियान में हजारों लोग शामिल हुए. कार्यक्रम में शामिल लोगों का स्थानीय महिलाओं ने पारम्परिक रीति रिवाज के साथ जोरदार स्वागत किया. रन फॉर खतियान झारखंड सरकार पर खतियान आधारित स्थानीय नीति के लिए दबाव डालने के उद्देश्य से किया गया. इस आंदोलन के अगुआ सिल्ली के झामुमो के पूर्व विधायक अमित महतो ने कहा कि जो खतियानी को लेकर हेमंत सरकार अगर सही समय पर नहीं चेती तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने जो आग लगाई है, उसमें उनकी कुर्सी खत्म हो जाएगी. वही जयराम महतो ने कहा कि अब झारखं के युवा अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हो गए हैं. इसलिए युवाओं ने झारखंडी भाषा संघर्ष समिति के बैनर तले 20 मार्च को रन फॉर खतियान के तहत दौड़ लगाई. झारखंडी अपने हक और अधिकार को बुलंद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्थानीय नीति, विस्थापन नीति और उद्योग नीति ही अब झारखंडी की पहचान है. उन्होंने कहा कि जिसके पास खतियान है, उसी का स्थानीयता का भी हक होगा. कहा कि स्थानीयता की लड़ाई अब सीधे सरकार से है, सरकार को हर हाल में स्थानीय नीति लागू करनी होगी, अन्यथा यह आंदोलन आने वाले दिनों में और तेज होगा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-holi-celebrated-peacefully-in-koyalanchal-dc-and-ssp-also-became-colorful/">धनबाद

: कोयलांचल में होली शांतिपूर्ण, डीसी और एसएसपी भी हुए रंगीन [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp