Search

धनबाद: लोदना का गोकुल पार्क धीमी मौत मर रहा

Dhanbad : लोदना के गोकुल पार्क के नीचे आग लगी है और यह पार्क अब बर्बाद हो चुका है . बीसीसीएल की महत्वाकांक्षी योजना के तहत लोदना क्षेत्र अंतर्गत नार्थ तीसरा में कोलियरी की ओबी डंप में पहाड़ बन गया था . उस पर पेड़ और घांस लगाकर पार्क बनाया गया था. नाम दिया गया था गोकुल पार्क. यहां कुछ साल तक लोग पिकनिक मनाने भी आते थे . लेकिन, अब वही गोकुल पार्क धीरे -धीरे आग का दरिया बन रहा है .

आने - जाने वाले रास्ते में भूमिगत आग

2014 में 22 हेक्टर जमीन पर 12 करोड़ की लागत से पार्क बनाया गया . करीब तीस हजार पौधे लगाए गए .पार्क में रोजाना 40 बीसीसीएल कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई. कड़ी मशक्कत के बाद प्रबंधन ने पार्क का प्रारूप तैयार किया .पार्क के पास मंदिर व तालाब भी बनवाया गया. लेकिन अब गोकुल पार्क की हरियाली समाप्त होने लगी है . नए वर्ष में सैलानी भी आना पसंद नहीं करते हैं.  गोकुल पार्क आने - जाने वाले रास्ते में भूमिगत आग के कारण धुंआ निकलता रहता है. बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से पार्क जाने वाले रास्ते के गेट पर भी ताला लगा दिया गया है . इस तरह एक पार्क की मौत हो रही है . यह भी पढें  : धनबाद">https://lagatar.in/eyes-seen-people-came-to-bathinda-fall-but-less-the-administration-was-also-attentive/">धनबाद

के भटिंडा फॉल पर लोग आए पर कम, प्रशासन भी था चौकस [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp