Nirsa Bazar : धनबाद जिले के निरसा में एनएच-2 स्थित चौक पर बुधवार को लगभग 3 घंटे तक जबरदस्त जाम लगा रहा. इस दौरान गाड़ियां रेंगती नजर आईं. जाम के कारण यात्रियों, आम लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चों व मरीजों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम के कारण एनएच-2 के दोनों तरफ लगभग डेढ़ से 2 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. हालांकि निरसा चौक पर पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने व जाम हटाने में जुटी रही. एनएचएआई ने निरसा में एलिवेटेड रोड निर्माण के लिए सर्विस लेन से अतिक्रमण हटाने की बात जिला प्रशासन से पहले ही की थी. निरसा के तत्कालीन एसडीओ ने सर्विस लेन व एनएचएआई की जमीन से एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण हटाने का निर्देश सीओ को दिया था. लेकिन इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई, जिससे लोगों को अक्सर जाम की समस्या झेलनी पड़ रही है.
यह भी पढ़ें : झारखंड जानता है असली बंटी-बबली कौन हैंः भाजपा