Search

धनबाद : सुदामडीह में 50 हजार की लूट, बाइक सवार युवकों ने दिया घटना को अंजाम

Dhanbad : धनबाद जिले में लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला सुदामडीह थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक के पास का है. जहां शुक्रवार को दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति से 50 हजार रुपये लूट लिए. जानकारी के अनुसार सुदामडीह न्यू माइंस निवासी उत्तम सुपकार शुक्रवार को एसबीआई डिगवाडीह शाखा से 50 हजार रुपये निकालकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान अंबेडकर चौक के पास घात लगाए बाइक सवार दो अपराधियों ने झपट्टा मारकर उनके हाथ से नोटों से भरा प्लास्टिक का थैला छीन लिया और फरार हो गए. भुक्तभोगी उत्तम सुपकार ने बताया कि थैले में नकद रुपयों के साथ उसका चेक बुक और पासबुक भी था. उसने बदमाशों से थैला छीनने की कोशिश भी की, लेकिन उनके धक्का देने से गिरकर चोटिल हो गया. उत्तम ने घटना की सूचना तत्काल सुदामडीह थाना को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंची और बैंक व आसपास की दुकानों के सीसीटीवी की फुटेज को खंगालने में जुट गई है. पुलिस बदमाशों का सुराग लगाने की कोशिश में जुटी है. यह भी पढ़ें : बड़े">https://lagatar.in/preparations-for-a-large-scale-reshuffle-from-acs-rank-to-dc-will-be-shifted-from-one-place-to-the-other/">बड़े

पैमाने में फेर-बदल की तैयारी, ACS रैंक से लेकर डीसी तक होंगे इधर से उधर
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp