Search

धनबाद: भूली दुर्गा मंदिर प्रांगण से निकली भगवान शिव की बारात

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)  सावन की दूसरी सोमवारी पर 25 जुलाई को कोयलांचल धनबाद में सुबह से ही शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ लगी रही. इस अवसर पर भूली दुर्गा मंदिर प्रांगण से शिव जी की भव्य बारात निकाली गई. बारात में सैकड़ों की संख्या में भूलीवासी सम्मिलित हुए. तरह तरह के आयोजन भी मंदिरों में देखे गए. बारात में शिव पार्वती, हनुमान जी, भूत बेताल सभी शामिल हुए. बारात के आयोजन में भूली सी ब्लॉक, भूली ई ब्लॉक के सहित समस्त भूली के लोगों ने सहयोग किया. आयोजनकर्ता मिथिलेश पासवान ने कहा कि सावन सोमवारी पर भव्य बारात निकाली गई और भगवान भोलेनाथ से वर्षा होने की मन्नतें मांगी गईं. क्योंकि वर्षा के नहीं होने से धनबाद की स्थिति अत्यंत गंभीर हो गई है. उन्होंने झारखंड सरकार से भी मांग की है कि राज्य को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए. संध्या में भजन और प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp