पीड़ित परिवार ने पुलिस से लगी न्याय की गुहार, मॉबलिंचिंग कर जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप
Katras/Baghmara : बाघमारा प्रखंड के दरीदा पंचायत में प्रेम विवाह करने पर वर पक्ष के परिजनों को सरकारी नल से पानी लेने पर रोक लगा देने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. गैर करने वाली बात यह है कि प्रेमिका पंचायक की मुखिया की बेटी है. पीड़ित के पिता महेंद्र कालिंदी ने बरोरा थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. थाना में दिए आवेदन में युवक के पिता ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग और मॉबलिंचिंग कर जान से मारने का षड़यंत्र करने का आरोप लगाया है. आवेदन के बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली. [caption id="attachment_738378" align="alignnone" width="272"]alt="" width="272" height="122" /> लोगों की धमकी से भयभीत परिवार[/caption] उन्होंने आवेदन में कहा है कि उनके बेटे करण कुमार कालिन्दी ने बीते 17 अगस्त को गांव की ही खुशी कुमारी पिता- चिंतामनी हेम्ब्रम, माता पार्वती देवी से विवाह के बाद महिला थाना में आवेदन देकर अपने घर दरिदा (आमटांड) में ख़ुशी से रहने लगे. महिला थाना में वर एवं कन्या पक्ष के अभिवादक मौजूद थे.
धमकी से भयभीत है पूरा परिवार
महेंद्र कालिंदी ने आवेदन में कहा कि जब उनकी पत्नी दिनाक 20 अगस्त की सुबह करीब 10 बजे सार्वजनिक चापाकल से पानी लाने गई, तभी सिराजुद्दीन अंसारी उर्फ दारा अंसारी और हीरालाल राय, सुबोध राय, शिवा राय, योगेश्वर राय, सूरज शर्मा सहित अज्ञात महिलाओं ने गाली गलौज करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया. साथ ही षड्यंत्र के तहत उनके बेटे व परिवार के सभी सदस्यों का सामाजिक बहिष्कार करते हुए जान से मारने की धमकी दी. इतना ही नहीं पानी भरने से मना किया गया और सरकारी कुआं, चापानल में स्नान नहीं करने का फरमान सुनाया. गांव छोड़कर बेटा बहू के साथ भागने की धमकी दी गई. महेंद्र कालिंदी ने कहा कि धमकी से उनकी पत्नी सुमित्रा देवी सहित पूरा परिवार भयभीत हैं. कहा कि सभी लोग सिराजुद्दीन अंसारी के इशारे पर काम कर रहे हैं. मामले में बरोरा थाना प्रभारी नंदू पॉल ने कहा कि लड़का पक्ष के महेंद्र कालिंदी ने थाने में आवेदन दिया है. इस मामले में जांच के बाद दोषियों पर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी. यह">https://lagatar.in/dhanbad-bed-fail-case-students-on-indefinite-strike/">यहभी पढ़ें : धनबाद : बीएड फेल मामला : अनिश्चित कालीन हड़ताल पर छात्र [wpse_comments_template]
Leave a Comment