Search

धनबाद : एम रघुराम बने डीवीसी के वर्किंग चैयरमैन

Maithon : दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) के तकनीकी सदस्य एम रघुराम को डीवीसी का वर्किंग चैयरमैन बनाया गया है. इसकी अधिसूचना केंद्र सरकार के ऊर्जा मंत्रालय ने 25 अगस्त शुक्रवार को जारी की है. अधिसूचना के अनुसार, वर्किंग चेयरमैन पद पर रघुराम की नियुक्ति 1 सितंबर 2023 से 30 नवंबर 2023 तक के लिए की गई है. ज्ञात हो कि डीवीसी के चेयरमैन रामनरेश सिंह 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो जाएंगे. ऊर्जा मंत्रालय ने डीवीसी के स्थायी चैयरमैन की नियुक्तति के लिए वैकेंसी निकाली है, जिसमें पब्लिक सेक्टर समेत कई नामी संस्थानों के अधिकारियों ने आवेदन किया है. अगले तीन माह में स्थायी चेयरमैन का चयन कर लिए जाने की संभावना है. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-boys-ransacked-the-shop-of-park-market-chamber-president/">धनबाद:

पार्क मार्केट चैंबर अध्यक्ष की दुकान में लड़कों ने की तोड़फोड़ [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp