Dhanbad: राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर धनबाद में प्रत्येक वर्ष की भांति मदनलाल अग्रवाला जयंती मनाई गई. इस अवसर पर स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 16 विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्रारंभ में विद्यालय के प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा ने भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज के प्रति समर्पित थे मदन बाबू. उन्होंने शिक्षा के जगत में जो कार्य किये, वह अनुकरणीय हैं. उनके द्वारा स्थापित शिक्षण संस्थानों से हजारों बच्चे प्रत्येक वर्ष उत्तीर्ण हो कर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रहे हैं. मदन बाबू स्वंय में एक संस्था थे. बालक विभाग में गोदावरी सदन के शिवकांत कमल, अंकित मिश्रा ने प्रथम स्थान पाया, गंगा सदन से द्वितीय स्थान पर चेतन कुमार झा रहे. तृतीय स्थान पर सुभोजित डे रहे. इनके अलावा बालिका विभाग में साक्षी कुमारी प्रथम, अंशिता सिंह द्वितीय साथ श्रुति प्रिया एवं गार्गी प्रिय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता में अनुष्का गुप्ता,अनामिका कुमारी , श्रद्धा सिंह, सुप्रिया सिंह, हर्षिता कुमारी आकांक्षा सुमन, विनीत कुमार,अभिषेक तिवारी एवम मोहित कुमार चौबे ने अपने उद्गार व्यक्त किये. निर्णायक के तौर पर प्रभारी परिमल चंद्र झा, संत कुमार श्रीवास्तव, पूनम चौधरी, मधु सिन्हा, रौली सक्सेना ने अपने दायित्व का निर्वाह किया. मंच संचालन हिंदी शिक्षिका ज्योति वाला एवं रेणु सिन्हा ने किया. संयोजक संगीता वर्मा एवं अर्चना कुमारी थी. धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य मनोज कुमार एवं उप प्राचार्या उमा मिश्रा ने किया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-children-are-not-showing-enthusiasm-in-taking-second-dose-of-corona-vaccine/">धनबाद
: कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने में बच्चे नहीं दिखा रहे उत्साह [wpse_comments_template]
धनबाद : राजकमल में मदनलाल अग्रवाल जयंती मनाई गई

Leave a Comment