Dhanbad : झरिया के डिगवाडीह स्थित राम परिखा धर्मशाला में 6 फरवरी रविवार को मगही, भोजपुरी, मैथिली संस्कृति बचाओ मंच के बैनर तले बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता मदन राम ने की व संचालन जितेंद्र पासवान ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि मुद्रिका पासवान व विशिष्ट अतिथि कमलेश राय थे. मीडिया को संबोधित करते हुए मदन राम ने कहा कि भोजपुरी, मगही,मैथिली और अंगिका का विरोध करनेवालों को संदेश देना है कि भाषा की आड़ में आपसी मतभेद को हवा न दें. उन्होंने कहा कि 4 फरवरी को झरिया के तिसरा थाना में झामुमो के उपाध्यक्ष निर्मल रजवार ने भाषा विवाद का रूप देकर सोनू कुमार सिंह पर मारपीट का झूठा मुकदमा दर्ज कराया है, जो गलत है. वह इस बैनर के जरिये लोगो से विनती कर रहे हैं कि भाषा समस्या को दूसरा रूप ना दें. संवैधानिक रूप से अपनी मांगों को झारखड सरकार के समक्ष रखें. क्योंकि हमलोगों ने भी झारखंड को अलग राज्य का दर्जा दिलाने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया है. इसीलिये हमें छेड़े नहीं. भाषा का अधिकार मिला है तो उसे खोने ना दें. उन्होंने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि 13 फरवरी को डिगवाडीह सर्कस मैदान से जोरापोखर थाना स्थित शशिकांत पांडे चौक तक भाषा के समर्थन में शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला जाएगा. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-santosh-mahto-cheated-someone-else-eleven-lakhs-from-someone/">धनबाद:
संतोष महतो ने किसी से ठगे दो तो किसी से ग्यारह लाख [wpse_comments_template]
धनबाद : मगही-भोजपुरी मैथिली संस्कृति बचाओ मंच ने की सौहार्द की अपील

Leave a Comment