Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) ईद-उल-जोहा (बकरीद) में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए उपायुक्त संदीप सिंह, एसएसपी संजीव कुमार तथा प्रभारी अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) नंदकिशोर गुप्ता के संयुक्त आदेश पर जिले को 7 जोन में बांटा गया है. सभी जोन में जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. 55 थाना व ओपी में पुलिस पदाधिकारियों के साथ दंडाधिकारी मौजूद रहेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष 10 जुलाई को सुबह 6 बजे से दूसरे दिन सुबह 6 बजे तक कार्यरत रहेगा. इसके अलावा सभी थाना में मोबाइल टीम मौजूद रहेगी. जिले को कतरास, धनबाद, चिरकुंडा, तोपचांची, झरिया, गोविंदपुर एवं टुंडी ज़ोन में बाटा गया है. विधि व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के लिए विशेष 2 क्वीक एक्शन टीम (क्यूआरटी) का भी गठन किया गया है.
कौन कहां रहेंगे तैनात
कतरास व बाघमारा के लिए डीटीओ राजेश कुमार सिंह व बाघमारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रीमती निशा मुर्मू प्रभार में रहेंगे. धनबाद राज्य कर पदाधिकारी सज्जन कुमार पांडेय व पुलिस उपाधीक्षक अरबिन्द कुमार सिन्हा, निरसा, चिरकुंडा तथा मैथन में तैनात रहेंगे. नगर प्रबंधक धनबाद नगर निगम प्रेम प्रकाश व निरसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पीतांबर सिंह, तोपचांची व गोमो में वाणिज्य कर संयुक्त आयुक्त रीतेश कुमार तथा पुलिस निरीक्षक तोपचांची जयराम प्रसाद, जबकि सिंदरी, झरिया व जोरापोखर में सहायक कृषि पदाधिकारी सूरजमल किंडो तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंदरी अभिषेक कुमार होंगे. गोविंदपुर व बरवाअड्डा में राज्य कर पदाधिकारी अक्षय कुमार तथा डीएसपी मुख्यालय (प्रथम) अमर कुमार पांडे और टुंडी, मनियाडीह तथा पूर्वी टुंडी के लिए उप नगर आयुक्त प्रकाश कुमार तथा अरविंद कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय (द्वितीय) प्रभार में रहेंगे.
24 घंटे कार्यरत रहेगा जिला नियंत्रण कक्ष
जिला नियंत्रण कक्ष 10 जुलाई को सुबह 6 बजे से 11 जुलाई की सुबह 6 बजे तक कार्यरत रहेगा. जिला नियंत्रण कक्ष में तीन शिफ्ट के लिए 18 दंडाधिकारियों व 9 पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. एक शिफ्ट में 6 दंडाधिकारी व 3 पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर 0326-2311217, 0326-2311807, 112 तथा 100 है. अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी रहेंगे.
55 थाना व ओपी में चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर
धनबाद, बैंक मोड़, सरायढेला, धनसार, झरिया, जोरापोखर, सुदामडीह, पाथरडीह, तिसरा, सिंदरी, बलियापुर, केंदुआडीह, पुटकी, लोयाबाद, जोगता, कतरास, राजगंज, महुदा, मधुबन, बरोरा, तेतुलमारी, बाघमारा, तोपचांची, हरिहरपुर, बरवाअड्डा, गोविंदपुर, टुंडी, पूर्वी टुंडी, मनियाडीह, निरसा, चिरकुंडा थाना तथा भूली ओपी, घनुआडीह, बोर्रागढ़, भौंरा, लोदना, अलकडीहा, गोशाला, मुनिडीह, भागाबांध, अंगारपथरा, कपूरिया, रामकनाली, गोंदुडीह, भाटडीह, खरखरी, ईस्ट बसुरिया, सोनारडीह, धर्माबांध, कालूबथान, कुमारधुबी, मैथन, गलफरबाड़ी एवं पंचेत ओपी में पुलिस पदाधिकारियों के साथ साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
क्विक एक्शन टीम बनी, छुट्टियां रद्द
ईद-उल-जोहा (बकरीद) के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के लिए विशेष 2 क्विक एक्शन टीम (क्यूआरटी) का गठन किया गया है. संयुक्त आदेश में पेयजल आपूर्ति, साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति सहित अन्य विषयों के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. सभी राजपत्रित पदाधिकारी एवं पर्यवेक्षकों को सरकार द्वारा घोषित अवकाश की अवधि में मुख्यालय नहीं छोड़ने का आदेश है. सभी कोटि के पुलिस कर्मियों का तत्काल प्रभाव से 11 जुलाई तक के लिए अवकाश स्थगित किया गया है.
यह भी पढ़ें: धनबाद : बिहार फायर ब्रिक्स खेल मैदान की जमीन बेच रहे भूमाफिया
Leave a Reply