Dhnabad : धनबाद के झरिया स्थित कतरास मोड़ में 19 फरवरी शनिवार को कोयलांचल ट्रक हाइवा ऑनर्स एसोसिएशन की बैठक हुई, जिसमें भारी संख्या में ट्रक मालिक मौजूद थे. बैठक में माडा फीस के तौर पर ₹1200 रुपये नहीं देने का निर्णय ट्रक मालिकों ने लिया. एसोसिएशन के महासचिव अभिषेक सिंह ने कहा कि ट्रक हाइवा मालिकों के हक के लिए अब आर-पार की लड़ाई होगी. राज्य सरकार के इस फैसले के विरोध में 23 फरवरी को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर विशाल महाधरना दिया जाएगा. कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण झा ने कहा कि एसोसिएशन लगातार इस फैसले का विरोध कर रहा है. उन्होंने कहा कि यह फीस ट्रक मालिकों के लिए बड़ा सिरदर्द बन गई है. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने हर स्तर पर वार्ता के जरिये समाधान निकालने की कोशिश की, परन्तु राज्य सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है. इसलिए अब आंदोलन का रास्ता अपनाया है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-youth-hanged-himself-in-sugiadih/">धनबाद
: सुगियाडीह में युवक ने फांसी लगाकर दी जान [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-youth-hanged-himself-in-sugiadih/">
धनबाद : माडा फीस के विरोध में 23 फरवरी को ट्रक मालिकों का महाधरना

Leave a Comment