चल रहा है अखंड रामायण व चंडी पाठ, सुख-समृद्धि की कामना
Dhanbad : आईआईटी-आईएसएम परिसर के शिव मंदिर में तीन दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. यज्ञ के दूसरा दिन एक जुलाई को महामृत्युंजय जाप, देवी कवच, अखंड रामायण पाठ, संकीर्तन किया गया. आईआईटी-आईएसएम के डिप्टी रजिस्ट्रार सह मंदिर कमिटी के सेक्रेटरी दीपेन पांडेय ने मीडिया को बताया कि 30 जून से यज्ञ शुरू हुआ है, जो 2 जुलाई तक चलेगा. देवघर के 15 आचार्य यज्ञ में शामिल हुए हैं. यज्ञ में एक लाख 12 हजार महामृत्युंजय जाप कराया जा रहा है. अखंड रामायण व चंडी पाठ भी चल रहा है. उन्होंने बताया कि कैंपस में सुख-समृद्धि व शांति के लिए यज्ञ और हवन किया जा रहा है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment