Search

धनबाद : महिला कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ दिया धरना, केंद्र के खिलाफ नारेबाजी

Dhanbad : बढ़ती महंगाई के विरोध में धनबाद जिला महिला कांग्रेस ने शनिवार 26 मार्च को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. कार्यकर्ताओं ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिलाध्यक्ष सीता राणा ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की जनता आर्थिक त्रासदी झेल रही है. बढ़ती महंगाई ने आम आदमी का बजट पूरी तरह बिगाड़ दिया है. पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस व  खाद्य सामग्रियों के दाम तेजी से बढ़े हैं. इससे गरीबों का जीवन मुश्किल में है. दो वक्त की रोटी का जुगाड़ किसी युद्ध से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को कोयला और लकड़ी के धुंए से बचाने के लिए उज्ज्वला योजना लाई थी. यह सब महिलाओं को ठगने के लिए था. गैस की बढ़ती कीमत के कारण महिलाएं दोबारा धुएं पर ही खाना बनाने को मजबूर हैं. यदि महंगाई पर जल्द अंकुश नहीं लगा, तो महिला कांग्रेस देशव्‍यापी आंदोलन छेड़ने को बाध्य होगी. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पांच राज्यों में चुनाव खत्म होते ही लगातार महंगाई बढ़ रही है. कांग्रेस इसे बर्दास्त नहीं करेगी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=274831&action=edit">यह

भी पढ़ें : धनबाद : डीडीसी ने किया रूबन पार्क सहित कई योजनाओं का निरीक्षण [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp