Mahuda : धनबाद-बोकारो फोरलेन सड़क पर महुदा मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में घायल काण्ड्रा बस्ती निवासी प्यारी राय (55 वर्ष) की 8 जनवरी को एसएनएमएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद शाम में शव कांड्रा बस्ती स्थित आवास लाया गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. देर शाम तेलमच्चो स्थित दामोदर नदी घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की शाम प्यारी राय महुदा मोड़ से पैदल अपने घर जा रहे थे. सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. प्यारी राय दैनिक मजदूर थे. उनका इकलौता पुत्र अर्जुन राय वाहन चालक है. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/dhanbad-classes-from-kg-to-5th-till-14th-are-closed-in-all-the-schools-of-the-district/">
धनबाद : जिले के सभी स्कूलों में केजी से 5वीं की कक्षाएं 14 तक बंद [wpse_comments_template]
धनबाद : सड़क दुर्घटना में घायल महुदा के मजदूर की इलाज के दौरान मौत

Leave a Comment