Maithon : धनबाद जिले का मैथन डैम नए साल पर पर्यटकों से गुलजार रहा. एक जनवरी को हल्के कोहरे की बीच पिकनिक मनाने के लिए यहां रिकॉर्ड भीड़ जुटी. धनबाद सहित झारखंड के विभिन्न जिलों व पश्चिम बंगाल के दूरदराज से हजारों लोग परिवार के साथ डैम पहुंचे थे. सैलानी सर्द मौसम प्राकृतिक सुंदरता का मजा लेते नजर आए. डैम के विशाल जलाशय में जमकर नौका विहार का आनंद भी उठाया. नौका विहार करने वालों की भीड़ इतनी अधिक थी कि लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा. मिलेनियम पार्क, गोल्डन पार्क, हिरण पार्क, सुलेमान पार्क, फूलबगान, चम्मच पहाड़ आदि जगहों की प्राकृतिक सुंदरता से सभी अभिभूत दिखे. फूलों की सुंदरता और सजावट सैलानियों को खूब पसंद आई.
मां कल्याणेश्वरी मंदिर में दर्शन को उमड़े श्रद्धालु
[caption id="attachment_514992" align="aligncenter" width="300"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/kalyaneshwari-mandir-300x226.jpg"
alt="" width="300" height="226" />
मां कल्याणेश्वरी मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की लगी कतार[/caption] डैम पहुंचे सैलानियों ने साल 2023 में घर-परिवार की सुख-समृद्धि के लिए डैम के समीप स्थित मां कल्याणेश्वरी मंदिर में पहुंचकर मां की पूजा-अर्चना की. मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. मंदिर के बाहर सड़क पर दूर तक भक्तों की कतार लगी रही. यह सिलसिला शाम तक चलता रहा.
सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
डैम पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. हुड़दंगियों पर पैनी नजर रखने के लिए पुलिस, सीआईएसएफ के जवान व डीवीसी के सुरक्षाकर्मी मुस्तैद दिखे. हालांकि प्रशासन द्वारा डैम आने-जाने के लिए रूट में किए गए बदलाव से सैलानियों को थोड़ी परेशानी का भी सामना करना पड़ा. गाड़ियों की पार्किंग को लेकर भी परेशानी हुई. यह भी पढ़ें : [wpse_comments_template]
Leave a Comment