Search

धनबाद :  मैथन पुलिस ने इनोवा कार से 1.25 लाख रुपये किए जब्त

Maithon : लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही धनबाद जिला प्रशासन ने जांच अभियान तेज कर दिए हैं. मैथन ओपी पुलिस ने रविवार को झारखंड-पश्चिम बंगाल की सीमा पर वाहन जांच के दौरान एक इनोवा कार से सवा लाख रुपये जब्त किए हैं. मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीमा पर वाहनों का गहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में झारखंड से बंगाल या उधर से झारखंड की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों को रोककर बारीकी से जांच की जा रही है. इनोवा कार से जब्त राशि की जांच-पड़ताल की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पश्चिम बंगाल के नियामतपुर के रहने वाले कार मालिक विवेक अग्रवाल  ने बताया कि उन्होंने शनिवार को बैंक से रुपए निकाले थे. काम में व्यस्तता की वजह से घर में रखना भूल गया और अचानक चिरकुंडा आना पड़ा. पैसे कार में ही रखे थे. ज्ञात हो कि 14 मार्च को भी जांच के दौरान पुलिस ने एक हुंडई कार से 10 लाख रुपये जब्त किए थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp