Search

धनबादः कृषक पाठशालाओं को बनाएं मॉडल, संसाधनों का हो सही उपयोग- डीसी

Dhanbad : धनबाद डीसी आदित्य रंजन ने समेकित बिरसा ग्राम सहकृषक पाठशाला सहित कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अलकडीहा, गोविंदपुर व टुंडी में कृषक पाठशालाओं को शीघ्र तैयार करें और उनमें केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें. कृषक पाठशालाओं में उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग किया जाए और कृषि विज्ञान केंद्र बलियापुर के माध्यम से प्रति केंद्र 30-30 किसानों को भ्रमण व प्रशिक्षण दिया जाए. ताकि किसान उन्नत कृषि पद्धतियों को अपनाकर अपनी फसल से अधिक पैदावार प्राप्त कर सकें.

डीसी ने कहा कि जिला मुख्यालय से शीघ्र ही एक टीम कृषि पदाधिकारी के साथ सभी केंद्रों का भौतिक निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का मूल्यांकन करेगी. बैठक के दौरान डीसी ने सुकर पालन,1000 ब्रायलर व 500 लेयर चिकेन पालन, चारा भंडारण कक्ष व मूत्र टैंक सहित 5 गोवंशों के लिए शेड निर्माण, कृषक पाठशालाओं में मत्स्य पालन व मशरूम कल्टिवेशन यूनिट की प्रगति की समीक्षा की. अधिकारियों से कहा कि योजनाओं को समयबद्ध, पारदर्शी और परिणामोन्मुखी ढंग से धरातल पर उतारें, ताकि किसानों को योजनाओं का वास्तविक लाभ मिल सके. बैठक में डीडीसी सादात अनवर, जिला कृषि पदाधिकारी अभिषेक झा समेत अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp