धनबाद: निरसा में घर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाएं : बीडीओ
Nirsa : निरसा (Nirsa) हर घर तिरंगा अभियान को लेकर निरसा प्रखंड सभागार में सोमवार 8 अगस्त को प्रखंड प्रमुख आशा कुमारी दास की अध्यक्षता में पंचायत प्रतिनिधियों व प्रखंड कार्यालय के पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास राय ने कहा कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के जश्न में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. 12 अगस्त को प्रखंड के सभी पंचायत भवन, विद्यालय,आंगनबाड़ी केंद्र सहित सभी सरकारी भवनों व कार्यालय में तिरंगा फहराने एवं 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने की बात कही गई. इस अभियान में भागीदारी के लिए लिए सभी को जागरूक करना होगा. सभी पंचायत प्रतिनिधि अपने अपने पंचायत सचिवालय में बैठक कर लोगों को जागरूक करेंगे. यदि कही कोई स्वतंत्नता सेनानी होंगे, तो उन्हें सम्मानित किया जाएगा. बैठक में सीओ नितीन शुभम गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि संजय महतो. जिप सदस्य संजय सिंह उर्फ पिंटू सहित प्रखंड के सभी मुखिया एवं पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.

Leave a Comment