जोनल पदाधिकारी ने किया स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
Maithon : हजारीबाग प्रमंडल मलेरिया विभाग के जोनल पदाधिकारी डॉ. श्यामकिशोर कांत ने मंगलवार को निरसा सीएचसी का औचक निरीक्षण किया. जांच में पता चला कि अस्पताल में मरीजों की मलेरिया व फाइलेरिया जांच बंद है. मलेरिया की दवा भी नहीं है. इस पर उन्होंने सीएचसी प्रभारी डॉ. संजय पासवान व कर्मियों को जमकर फटकार लगाई. कहा कि जांच रिपोर्ट राज्य मलेरिया पदाधिकारी को सौंपी जाएगी. जेडएमओ डॉ. श्यामकिशोर कांत डीआरसीएओ डॉ. रोहित गौतम, उदय शंकर, सज्जाद आलम व महेंद्र पाल के साथ दोपहर में निरसा सीएचसी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ओपीडी, दवा वितरण केंद्र, दवा भंडारण केंद्र व प्रसूति रूम का निरीक्षण किया. उन्होंने पाया कि ओपीडी में मलेरिया एवं फाइलेरिया की दवा उपलब्ध नहीं है. फार्मासिस्ट से पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला. प्रसूति रूम में भर्ती होने वाली सभी महिलाओं का भी मलेरिया जांच अनिवार्य है, लेकिन केंद्र में मलेरिया व फाइलेरिया की जांच बंद है. उन्होंने सीएचसी प्रभारी फटकार लगाते हुए सुधार लाने का निर्देश दिया. जेडएमओ ने कहा कि बुखार से पीड़ित सभी मरीजों की मलेरिया जांच आवश्यक है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-woman-burnt-by-electric-current-dies-during-treatment-in-rims/">धनबाद: करंट से झुलसी महिला की रिम्स में इलाज के दौरान मौत [wpse_comments_template]
Leave a Comment