सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति पर होगी चर्चा
ईसीएल प्रबंधन द्वारा खतरे का बोर्ड लगाया गया है
बता दें कि घटनास्थल पर ईसीएल प्रबंधन द्वारा खतरे का बोर्ड लगाया गया है. लेकिन स्थानीय लोगों के द्वारा अवैध तरीके से कोयला निकाला जाता है. अवैध तरीके से कोयला निकालने के कारण यहां इस तरह की घटना होती है. खतरे का बोर्ड लगे रहने के बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर वहां जाते है. इसे भी पढ़ें -मामूली">https://lagatar.in/stock-market-opened-on-slight-gains-sensex-up-81-points-reliance-top-gainer/141872/">मामूलीबढ़त पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 81 अंकों की तेजी, रिलायंस टॉप गेनर
कालीमाटी धौड़ा का रहने वाला था मृतक
मृतक की पहचान विष्णु पासवान के रूप में हुई है. जो कालीमाटी धौड़ा निवासी बताया जा रहा हैं. शौच के लिए वो राजपुरा ओसीपी गया हुआ था . जहां अचानक चाल धंस गया. जिसमें दबने से युवक की मौत हो गयी. युवक मैथन सिरामिक में मजदूरी करता था. उसका दो बेटा और एक बेटी है. इसे भी पढ़ें -Birthday">https://lagatar.in/birthday-special-rubina-dilaik-became-famous-from-house-to-house-by-playing-the-role-of-kinnar-bahu-stepped-into-the-industry-with-the-serial-chhoti-bahu/141848/">BirthdaySpecial : किन्नर बहू का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुई रुबीना दिलैक, ‘छोटी बहू’ सीरियल से इंडस्ट्री में रखा था कदम [wpse_comments_template]
Leave a Comment