Dhanbad : धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के सपनपुर गांव में शुक्रवार को चिटफंड कंपनी से जुड़े पुराने विवाद में एक व्यक्ति कामेश्वर मंडल की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई. वह जयपुर गांव का रहनेवाला था. पुलिस ने आरोपी सपनपुर निवासी अशोक मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में प्रयुक्त हथियार व खून से सने कपड़े समेत अन्य साक्ष्य बरामद किए गए हैं. यह जानकारी सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने शनिवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि 18 जुलाई को सुबह सूचना मिली कि नया प्राथमिक विद्यालय, दामुमुड़ा के पास एक व्यक्ति पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया है. सूचना पर एसआई रॉबिन्सन मुंडरी व एएसआई सुधीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की.
स्थानीय लोगों ने घायल कामेश्वर मंडल को एसएनएमएमसीएच पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अशोक मंडल को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, खून से सना गंजी और गमछा तथा घटनास्थल से मृतक का गमछा और फटा हुआ बेडशीट भी बरामद किया गया. जांच में सामने आया कि कामेश्वर मंडल पूर्व में रोज वैली नामक चिटफंड कंपनी में कार्यरत था. वर्ष 2000 के आसपास अशोक मंडल ने कामेश्वर के कहने पर इस कंपनी में पैसा निवेश किया था. कंपनी बंद हो जाने के बाद से अशोक मंडल कामेश्वर मंडल से लगातार पैसा वापस करने की मांग करता था.