Nirsa : निरसा (Nirsa) एग्यारकुंड नई एवं पुरानी पानी टंकी के की मैन मनोज बाउरी व पंकज विश्वकर्मा को पिछले छह माह से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है. दोनों ने एग्यारकुंड बीडीओ को पत्र लिख कर बकाया मानदेय भुगतान कराने की मांग की है. चार दिनों के भीतर बकाया भुगतान नहीं होने पर पानी सप्लाई बंद कर 14 सितम्बर से नई पानी टंकी के समक्ष धरना-प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है. दोनों ने कहा कि पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही उनका मानदेय भुगतान बंद कर दिया गया है. परिवार के भरन पोषण में परेशानी हो रही है. भूखों मरने की स्थिति हो गयी है. उनके पास धरना-प्रदर्शन के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा है. कहा कि मुखिया अजय पासवान ने मानदेय देने से इन्कार कर दिया है. मुखिया ने कहा कि यहां का पानी चार पंचायतों में जाता है. इसलिये चारों पंचायत के मुखिया को मिलकर मानदेय का भुगतान करना चाहिए. मगर कोई मुखिया इसपर ध्यान नहीं दे रहा है. उन पर अतिरिक्त बोझ बढ़ा है, जिससे ग्राम जल स्वच्छता समिति का फंड नहीं बच रहा है. बीडीओ के समक्ष यह मामला जोर शोर से उठाया जाएगा. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-now-the-campus-placement-of-ordinary-college-students-is-also-being-done-on-a-package-of-lakhs/">धनबाद:
अब सामान्य कॉलेज के छात्रों का भी लाखों के पैकेज पर हो रहा कैंपस प्लेसमेंट [wpse_comments_template]
धनबाद: एग्यारकुंड में पानी टंकी के दो की मैन को 6 माह से नहीं मिला मानदेय











































































Leave a Comment