Search

धनबाद : प्रबंधन पर वादाखिलाफी का आरोप, असंगठित मजदूरों ने दी आंदोलन की चेतावनी

Katras : असंगठित मजदूर मोर्चा की बैठक ईस्ट बसुरिया यूनियन कार्यालय के समक्ष रविवार 9 जुलाई को बीसीकेयु शाखा अध्यक्ष दुलाल बाउरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मायुमो जिलाध्यक्ष पवन महतो ने कहा कि ईस्ट बसुरिया में खेमका कंपनी द्वारा कोयला उत्पादन शुरू किया गया है. समझौते के अनुरूप प्रबंधन को असंगठित मजदूरों को कोयला आवंटित कर रोड सेल में ट्रक लोडिंग का कार्य शुरू करना था, परंतु अभी तक प्रबंधन ने इस दिशा में कोई ठोस कार्य नहीं किया. प्रबंधन यदि अपनी बातों को पूरा करने में विफल रहा तो आंदोलन किया जाएगा. बैठक में शाखा सचिव भोला चौहान,  सर्वजीत कौर, अरदेंदू दत्ता, सुनील रामदास, सुखदेव बाउरी, कमल बाउरी, विशेश्वर भुइयां, कारी कामीन, विमल बाउरी, शकुंतला देवी आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-bjp-is-teaching-lesson-of-solution-by-sending-encroachment-notice-to-the-poor-ambuj/">धनबाद

: गरीबों को अतिक्रमण का नोटिस भेजवाकर समाधान का पाठ पढ़ा रही भाजपा- अंबुज [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp