मजदूरों ने बाधित कर दी लोडिंग
कोलडंप में कोयला लोडिंग का काम करने वाले मजदूर लोडिंग कार्य को बाधित किये हुए हैं. शुक्रवार 17 दिसंबर को एक बार फिर बीसीसीएल के स्थानीय प्रबंधन पेलोडर लोडिंग के लिये कोल डंप पहुंच गए. मगर मजदूर विरोध में सामने आ गए. मजदूर हंगामा करने लगे. सूचना पाकर बाघमारा पुलिस पहुंची और मजदूरों को शांत कराया.पुलिस ने भी समझाया, नहीं माने
पुलिस ने मजदूरों को पेलोडर लोडिंग के लिये मनाने का प्रयास किया. लेकिन मजदूर एक सुर में पेलोडर लोडिंग नहीं होने देने पर अड़े रहे. बीसीसील प्रबंधन तथा मजदूरो में हल्की बहसबाजी भी हो गई.नहीं होने देंगे पेलोडर लोडिंग
कोलडंप में कोयला लोडिंग का काम करने वाली महिला मजदूर बेलखिया देवी ने कहा कि पिछले 35 साल से कोलयरी में कोयला लोडिंग काम में लगे हुए हैं. अब अचानक उन्हें हटाकर बीसीसीएल प्रबंधन पेलोडर लोडिंग करना चाहता है, जो किसी शर्त पर होने नहीं देंगे. सरकार एक तरफ रोजगार देने की बात कहती है वहीं उनलोगों की मजदूरी वाला रोजगार छीनने पर लगी हुई है.600 मजदूर रोड पर आ जाएंगे
पेलोडेर लोडिंग होने से 600 मजदूर रोड पर आ जाएंगे, भूखे मरने की स्थिति हो जाएगी. बीओसीपी प्रोजेक्ट ऑफिसर के के सिंह ने कहा कि हेड क्वार्टर प्रबंधन का निर्णय है कि पेलोडेर लोडिंग कराया जाए. परंतु मजदूर मानने को तैयार नहीं हैं. हेड क्वार्टर अधिकारियों से बात कर रास्ता निकालने का प्रयास किया जाएगा. मैनुअल लोडिंग बंद नहीं हुई है. केवल स्मोक्स इंडिया लिमिटेड कंपनी के कोयला डीओ के लिए मैनुअल के स्थान पर पेलोडर लोडिंग करना है. वरीय अधिकारियों से बात करेंगे. यह भी पढ़ें : मैथन">https://lagatar.in/eastern-india-power-lifting-competition-begins-in-maithon/">मैथनमें ईस्टर्न इंडिया पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता शुरू [wpse_comments_template]
Leave a Comment