Search

धनबाद जेल में औचक छापेमारी, नहीं मिला कुछ आपत्तिजनक सामान

Dhanbad : प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीम ने मंगलवार की रात धनबाद मंडल कारा में औचक छापेमारी की. छापेमारी में एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी, डीएसपी विधि व्यवस्था अरविंद कुमार बिन्हा, डीएसपी वन अमर पांडेय के धनबाद थाना प्रभारी संतोष गुप्ता के साथ पुलिस महिला तथा पुरुष पुलिस बल शामिल थे. एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी ने बताया कि रूटीन जांच था. जांच के दरमियान कोई आपत्तिजनक चीज बरामद नहीं हुई है. इसे भी पढ़ें : विष्णु">https://lagatar.in/vishnu-aggarwal-and-chhavi-ranjan-used-to-talk-through-whatsapp-and-facetime-confidential-documents-were-also-transacted/">विष्णु

अग्रवाल व छवि रंजन व्हाट्सप और फेसटाइम के जरिए करते थे बात, गोपनीय दस्तावेजों का भी होता था लेनदेन
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp