Search

धनबाद : झरिया में श्रद्धा के साथ मनी सूर्यदेव सिंह की 33वीं पुण्यतिथि, उमड़ा जनसैलाब

33 साल बाद भी चाहने वालों में कमी नहीं आई : रागिनी सिंह

Dhanbad : झरिया के पूर्व विधायक और प्रख्यात मजदूर नेता स्वर्गीय सूर्यदेव सिंह की 33वीं पुण्यतिथि शनिवार को झरिया के कतरास मोड़ पर श्रद्धा के साथ मनाई गई.  सूर्यदेव सिंह की पत्नी पूर्व विधाकय कुंती सिंह, भाजपा नेत्री रागिनी सिंह, पुत्री राज नंदनी, पुत्र सूर्यांश, सिद्धार्थ गौतम उर्फ मनीष सिंह, किरण देवी सहित पूरा सिंह मेंशन परिवार व जिले के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों कार्यकर्ता कतरास मोड़ पहुंचे और सूर्यदेव बाबू की प्रतिमा पर फूल-माला चढ़कार श्रद्धांजलि दी. समारोह में भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने कहा कि 33 साल के बाद भी सूर्यदेव बाबू को चाहने वालों में कोई कमी नहीं आई है. भीषण गर्मी में भी लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं. उनके चाहने वालों को पूरा सिंह मेंशन परिवार की तरह मानता है और उनके हर सुख-दुख में साथ है. जमसं के संयुक्त महामंत्री और पूर्व विधायक संजीव सिंह के छोटे भाई सिद्धार्थ गौतम ने कहा मेंशन परिवार हमेशा पिता की तरह जनता की सेवा में तत्पर है और रहेगा. श्रद्धांजलि देने वालों में धनबाद के पूर्व सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा, गिरिडीह के पूर्व सांसद रवीन्द्र पाण्डेय, पूर्व एमएलसी प्रवीण सिंह, धनबाद के निवर्तमान मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, भाजपा नेता नंदु अग्रवाल, एलबी सिंह सहित दर्जनों गणमान्य लोग शामिल थे. कतरास मोड़ स्थित सूर्यदेव सिंह चौक से लेकर जमसं कार्यालय और आसपास का क्षेत्र समर्थकों से खचाखच भरा था. इस अवसर पर कतरास मोड़ कार्यालय में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़ कर रक्तदान किया. परिवार के सदस्यों ने पौधारोपण भी किया. इस विशेष अवसर पर लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई थी. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-camps-were-organized-in-the-blocks-and-the-problems-of-the-people-were-resolved/">बोकारो

: प्रखंडों में शिविर लगा लोगों की समस्याओं का हुआ निष्पादन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp