Search

धनबादः जिला प्रशासन व रेलवे की बैठक में कई अहम परियोजनाओं पर सहमति

Dhanbad : धनबाद जिले के विकास को गति देने के उद्देश्य से बुधवार को समाहरणालय सभागार में जिला प्रशासन व पूर्व-मध्य रेलवे (ईसीआर) के अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई. अध्यक्षता धनबाद डीसी आदित्य रंजन ने की. बैठक में डीआरएम अखिलेश मिश्र सहित रेलवे के वरीय पदाधिकारी व जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए. बैठक में विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर सहमति बनी. जिला प्रशासन व रेलवे के बीच लंबित विवादों, आधारभूत संरचना से जुड़ी समस्याओं व भविष्य की विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई.


 
इन प्रमुख मुद्दों पर हुई चर्चा

बैठक में बरमसिया फ्लाईओवर, गया पुल में नए रेल अंडरब्रिज की डिजाइन व ड्राइंग की स्वीकृति, धनबाद रेलवे स्टेशन के उत्तरी व दक्षिणी भाग का विस्तार, यातायात प्रबंधन, अतिक्रमण हटाने, ठोस कचरा प्रबंधन योजना सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई. डीसी आदित्य रंजन ने कहा कि जिले के विकास कार्यों में रेलवे को जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग दिया जाएगा.

 

उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर प्रधानखंता रेल ओवरब्रिज की मरम्मत मई तक पूर्ण कराने, सोनारडीह लेवल क्रॉसिंग का चौड़ीकरण मार्च तक पूरा करने, पंपू तालाब व लोको तालाब क्षेत्र का शीघ्र सर्वे कर अतिक्रमण मुक्त कराने, पूजा टॉकीज से जोड़ाफाटक तक रेल ओवरब्रिज निर्माण के लिए 30 जनवरी तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने, रेलवे व जिला परिषद के बीच उत्पन्न विवाद का समाधान डीडीसी के माध्यम से कराने, गोमो व प्रधानखंता क्षेत्र में भूमि संबंधी समस्या का 10 फरवरी तक समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

धनबाद रेलवे स्टेशन बनेगा वर्ल्ड क्लास : डीआरएम

डीआरएम अखिलेश मिश्र ने कहा कि धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर को वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके तहत यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं, वीआईपी एंट्रेंस, कोलकाता रेलवे स्टेशन की तर्ज पर प्लेटफार्म पर पार्किंग की व्यवस्था, कार्गो हैंडलिंग सुविधा, चार पहिया, दो पहिया व तीन पहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग जोन, बस स्टॉप व स्काईवॉक जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके साथ ही धनबाद रेलवे स्टेशन के उत्तरी छोर का भी विस्तार एवं सौंदर्यकरण, सड़क चौड़ीकरण और पार्किंग लेन विकसित करने की योजना पर काम होगा.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp