Search

धनबाद: दो पक्षों के मारपीट में कई लोग घायल, जख्मी पहुंचे अस्पताल, पुलिस कार्रवाई में जुटी

Dhanbad: जिले के झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भगतडीह स्थित एना छठ तालाब और एना कोलियरी के रहने वाले दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई है. गुरुवार को हुई इस मारपीट के दौरान जमकर लाठी डंटे और पत्थर चले. जिसमें दोनों पक्ष के कई लोगों के घायल होने की सूचना है. दरअसल दोनों पक्षों में होली के दिन भी मारपीट की घटना हुई थी. उसी विवाद को लेकर गुरुवार को भी दोनों पक्ष एक बार फिर से आमने-सामने हो गए. लिहाजा मारपीट की सूचना पाकर झरिया थाना की पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. और घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसे भी पढ़ें- पलामू">https://english.lagatar.in/lacquer-cultivation-will-get-a-boost-in-palamu-division-famous-kundri-lacquer-planters-will-also-have-a-great-day-commissioner/44414/">पलामू

प्रमंडल में लाह की खेती को मिलेगा बढ़ावा, प्रसिद्ध कुंदरी लाह बगान के भी बहुरेंगे दिन : आयुक्त

मारपीट में शामिल दोनों पक्षों की बात

इस मारपीट को लेकर एक पक्ष की मुन्नी देवी का कहना है कि, उसके बेटे विकास को सूरज भुइयां और बबला समेत अन्य युवक बुलाकर ले गए और उसके साथ मारपीट की. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया था. वहीं दूसरे पक्ष की कारी देवी का कहना है कि, सूरज अपने घर के बाथरूम में था. इस दौरान चार पांच युवक घर में घुस आए और उसके साथ मारपीट करने लगे. जिसके बाद दोनों ओर से पत्थरबाजी हुई. उन्होंने यह भी कहा कि, मारपीट करने वाले युवक मासस नेता रुस्तम अंसारी का नाम ले रहे थे. फिलहाल झरिया पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. इसे भी पढ़ें- शाम">https://english.lagatar.in/read-the-evening-news-diary-12-news-stories-of-the-day-what-happened-in-bengal-20-killed-due-to-poisonous-liquor-in-bihar-occupation-of-jharkhand-land-in-bihar-what-is-the-charge-on-karnataka-cm-and-m/44381/">शाम

की न्यूज डायरी पढ़ें, दिन भर की 12 खबरें- बिहार में जहरीली शराब से 20 की मौत, क्या हुआ बंगाल में, झारखंड की जमीन पर बिहार का कब्जा, कर्नाटक सीएम पर क्या है आरोप, और भी बहुत कुछ

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp