Dhanbad. सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति की बैठक हीरापुर मैरेज गार्डेन में मंजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई. समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 7 वर्षों से लगातार गोल्फ ग्राउंड धनबाद में सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति द्वारा जोड़ों की शादी कराई जा रही है. इस वर्ष भी 16 जनवरी को 21 जोड़ों का विवाह कराने का कार्यक्रम था. सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई थी. बताया कि गोल्फ ग्राउंड की बुकिंग, बैंड-बाजा वर-वधू जोड़े को देने वाली सभी सामग्री आदि की तैयारी हो चुकी थी. परंतु कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या और सरकार द्वारा दिशा निर्देश का पालन करते हुए समिति ने 15 फरवरी तक के लिए सामूहिक विवाह स्थगित करने का निर्णय लिया है. आगे जैसी स्थिति रहेगी, उसी के मुताबिक पन्द्रह दिन पहले सभी जोड़ों को सूचित किया जाएगा. यह निर्णय समिति के सभी सदस्यों के अलावा सभी 32 संस्थाओं द्वारा वार्ता कर ली गई है. बैठक में महासचिव द्वारिका प्रसाद तिवारी, सचिव सुशील कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष जाहिद हुसैन के अलावा भरत जी भगत, विक्रम सिंह, डब्बू झा, अशोक पंडित, तारक नाथ दास, समीरन सरकार, कनवर गोप, विभूति शरण सिंह, सोना संन्याल दा अजीत कुमार आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-the-bike-riding-criminal-escaped-by-snatching-the-chain-around-the-womans-neck/">धनबाद
: बाइक सवार अपराधी महिला के गले की चेन झपट हुए फरार [wpse_comments_template]
धनबाद : सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति का वैवाहिक कार्यक्रम 15 फरवरी तक स्थगित

Leave a Comment