Search

धनबाद : निकाह तय हुआ, संबंध बनाए, अब कहा -हम आपके हैं कौन ?

Dhanbad : निकाह से पहले एक युवती को अपने मंगेतर के साथ शारीरिक संबंध बनाना महंगा पड़ गया. शारीरिक संबंध बनाने के बाद मंगेतर ने शादी से मना कर दिया है. इससे दोनों परिवारों के बीच विवाद हुआ और मामला महिला थाना आ पहुंचा. 2021 के अक्टूबर महीने में गिरिडीह जिले के मोहम्मद कादिर का रिश्ता झरिया की रहने वाली युवती से तय हुआ. इसी बीच दोनों की दूरियां नज़दीकियां बनी. दोनों ने सहमति से शारीरिक संबंध बनाए. लेकिन, अब युवक शादी से आनाकानी कर रहा है. इसलिए पीड़ित परिवार महिला थाना पहुंच कर इंसाफ की मांग कर रहा है.

वीडियो वायरल करने की धमकी

युवती ने कहा कि मोहम्मद कादिर से निकाह अक्टूबर महीने में ठीक हो गया था और इंगेजमेंट भी हो चुकी है. इसके बाद फोन के माध्यम से एक दूसरे के संपर्क में आए और नजदीकियां बढ़ी. होने वाले शौहर ने शारीरिक संबंध बनाया. जिसका वीडियो चोरी-छिपे बना लिया. अब वे शादी के लिए टालमटोल कर रहे हैं. अंततः परिवार वालों के द्वारा जब उनके परिवार वालों से बात की गई, तो लड़के की अम्मी ने 5 वर्षों तक शादी नहीं करने की बात कही. जब युवती ने कादिर से बात की तो उसने वीडियो वायरल करने की धमकी दी. इधर, महिला थाने की एएसआई ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. साथ ही साथ दोनों पक्षों को समझाने का भी काम किया जा रहा है. यह भी पढ़ें : डेको">https://lagatar.in/dhanbad-raid-on-the-premises-of-5-businessmen-including-deco-company-office/">डेको

कंपनी कार्यालय समेत 5 व्‍यवसायियों के ठिकानों पर छापा [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp