पति को रेलवे की नौकरी, प्रेमी चलाता है खटाल
महिला के पति रेलवे में हैं. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी और मुहल्ले के सोनू नामक लड़के के बीच पिछले कई महीनों से प्रेम संबंध चल रहा है. पड़ोसी युवक खटाल चलाता है. खटाल घर से काफी नजदीक है. पत्नी और वह युवक घंटों मोबाइल पर बातें करते रहते थे. कई बार पत्नी">https://www.jagran.com/west-bengal/darjeeling-wife-arrest-22119481.html">पत्नीको रंगे हाथों पकड़ा था और दोनो को चेतावनी दी. लेकिन दोनों पर कोई असर नहीं हुआ. महिला थाना में प्रेमी सोनू ने कबूल किया कि विवाहिता के साथ कुछ दिन संपर्क में थे. बातें भी होती रहती थी. परंतु पिछले कई महीनों से कोई संपर्क नहीं है.
पति और पुलिस के समझाने पर भी अड़ी रही महिला
विवाहिता महिला ( चांदनी देवी काल्पनिक नाम ) के अनुसार उसका पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता रहता है. तंग आकर वह आज थाना पहुंची है. पति को छोड़ने का फैसला किया है. पति और पुलिस महिला को समझाने में जुटे रहे. परंतु महिला बहुत गुस्से में थी. उसने पति और पुलिस की एक न सुनी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-construction-of-gaya-bridge-underpass-will-start-from-may-drm/">धनबाद: गया पुल अंडरपास का निर्माण मई से शुरू होगा : डीआरएम [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-construction-of-gaya-bridge-underpass-will-start-from-may-drm/">

Leave a Comment