Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) प्रेमी के प्यार में पड़ी विवाहिता ने अपने पति और घर वालों को त्याग दिया. इधर घर वालों ने भी ठान ली कि उसे अपने साथ ही रखेंगे. मामला धनबाद के डिगवाडीह थाना क्षेत्र का है. पीड़ित पति ने पत्नी को साथ रखने के लिए महिला थाना का दरवाजा खटखटाया है. जानकारी देते हुए पीड़ित गुलाम नबी ने बताया कि उसकी शादी लगभग 4 वर्ष पूर्व पथलडीह की रहने वाली नुराइसा खातून ( काल्पनिक नाम ) के साथ हुई थी. शादी के बाद अपनी पत्नी को लेकर वह बिजनेस के सिलसिले से गुजरात चले गए. वहां सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. इसी बीच दोनों का एक बेटा भी हुआ. फिर वह गुजरात से अपने घर धनबाद पहुंच गए. धनबाद पहुंचने के बाद से उनकी पत्नी किसी अन्य व्यक्ति के संपर्क में आ गई. अब वह पति और सास-ससुर के साथ रहना पसंद नहीं कर रही है. धीरे-धीरे अपने परिवार से फासला बनाने लगी. कुछ दिन बाद पति व उनके सास ससुर को अपनी बहू पर शक होने लगा. परिवार के लोग बहू पर साथ रहने का दबाव बनाने लगे. इधर बहू ससुर और पति से दूर भागती रही. मामला को भांपते हुए उन्होंने महिला थाना से सहयोग मांगा है. फिलहाल महिला के प्रेमी के नाम का खुलासा नहीं हुआ है. पूछे जाने पर महिला इंकार कर रही है. पुलिस दबाव पर और काफी समझाने बुझाने के बाद उसने सास-ससुर को दरकिनार कर पति के साथ रहने पर सहमति जताई है. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-electricity-is-also-wreaking-havoc-in-the-sweltering-heat-of-sawan/">धनबाद:
सावन की उमस गर्मी में बिजली भी ढा रही कहर [wpse_comments_template]
धनबाद: प्रेमी के प्यार में शादी-शुदा महिला ने पति और सास ससुर को ठुकराया

Leave a Comment