Search

धनबाद : गोविंदपुर में विवाहिता का शव कुएं से बरामद, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप

Dhanbad : गोविंदपुर थाना क्षेत्र स्थित जियलगड़ा पंचायत के कलाडीह बस्ती में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं से बरामद किया गया. मृतका की पहचान जियलगड़ा निवासी शिखू देवी (पति सोनू गोप) के रूप में हुई है.

 

​​परिजनों के अनुसार, शिखू देवी की शादी तीन वर्ष पूर्व सोनू गोप से हुई थी. शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच लगातार विवाद चल रहा था. जिसके चलते कई बार पंचायती और मुकदमेबाजी भी हुई थी. इस गंभीर विवाद के बीच सोमवार को शिखू देवी का शव कुएं में मिलना सुनियोजित हत्या दर्शाता है.  मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है.

 

इधर  सूचना पाकर गोविंदपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच (SNMMCH) भेज दिया और आगे की जांच में जुट गई. इस संबंध में एएसआई गिरधारी कुमार साहू ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला पति-पत्नी के विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, जिसको लेकर महिला ने फांसी लगाई.

 

बताया कि कुएं में आधी रस्सी लटकी मिली है. जबकि आधी रस्सी महिला के गले में बंधी थी. हालांकि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. पुलिस हर पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करे

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp