Search

धनबाद : सुहागिनों ने वट सावित्री की पूजा कर मांगा पति की लंबी उम्र का आशीर्वाद

Dhanbad : धनबाद कोयलांचल में सावित्री पूजा की धूम रही. सुहागिन महिलाओं ने उपवास रख वट वृक्ष की पूजा की और पति की सलामति व लंबी उम्र का आशीर्वाद मांगा. शहर के हीरापुर, कोयलानगर, धैया, बैंकमोड़, झरिया समेत अन्य स्थानों पर सामूहिक पूजा का आयोजन किया गया. इस दौरान पंडित ने सावित्री-सत्यवान की कथा सुनायी. टुंडी के लछुरायडीह स्थित हनुमान मंदिर परिसर में बरगद पेड़ के नीचे महिलाओं के कई ग्रुप में बैठ कर बारी-बारी से वट सावित्री की पूजा की. पंडित शम्भूनाथ मिश्र ने पूजन कराया.  महुदा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में रविवार को सुहागिनों ने वट सावित्री की पूजा की. महिलाओं ने कच्चे धागे से वट वृक्ष का फेरा लगाकर सावित्री-सत्यवान की कथा सुनी. पति के दीर्घायु होने का वरदान मांगा. बेलाखोंदा तिवारी टोला काली मंदिर स्थित वट वृक्ष व भाटडीह में पूजा में काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp