Dhanbad: धनबाद जिले के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा एक विवाहित युवक द्वारा दूसरे समुदाय की युवती को भागने का मामला प्रकाश में आया है. भाजपा के उपेंद्र विश्वकर्मा, अनुरंजन सिंह व विनोद सिंह ने युवती के परिजनों के साथ रविवार 27 मार्च को जोड़ापोखर थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की. साथ ही युवती को जल्द बरामद करने मांग की है.
बताया जाता है कि पथरबंग्ला की युवती को रमजानपुर के युवक शाहिद अंसारी बहला-फुसलाकर लेकर फरार हो गया है. युवक की हाल ही में शादी हुई थी. इस घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव है. भाजपा नेताओं के दबाव पर पुलिस ने आरोपी युवक के परिवार वालों से पूछताछ की है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि दोनों बिहार के ओरंगाबाद स्थित गांव में हैं. इसकी सूचना पर जोड़ापोखर पुलिस युवती को बरामद करने के लिए युवक के गांव गई है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : सीएम पर अभद्र टिप्पणी मामले में कांग्रेस नेता नन्हे सिंह गिरफ्तार
[wpse_comments_template]