Search

धनबाद: शहादत दिवस पर याद किये गए शहीद निर्मल महतो

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) झारखंड आंदोलन के महानायक शहीद निर्मल महतो का 35वां शहादत दिवस 8 अगस्त सोमवार को मनाया गया. इस मौके पर शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज (एसएनएमएमसीएच) अस्पताल में उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. झारखंड मुक्ति मोर्चा के टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और उनके फोटो पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये.

आक्रामक चेहरा थे निर्मल दा : मथुरा महतो

विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि निर्मल दा ने हमेशा जुल्म, अत्याचार, शोषण के खिलाफ संघर्ष किया. वह झारखंड आंदोलन के आक्रामक चेहरा थे. झारखंड आंदोलन को गति देने में उनकी भूमिका अहम रही. उनका व्यक्तित्व और विचार हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत हैं. श्रद्धांजलि सभा में अस्पताल के अधीक्षक अरुण कुमार वर्णवाल, प्राचार्य डॉ ज्योति रंजन, अस्पताल के सभी विभाग के एचओडी, डॉक्टर और टुंडी के विधायक ने उनके फोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

           शक्ति सेना ने अर्पित किये श्रद्धा सुमन

[caption id="attachment_383644" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/nirmal-shakti-300x165.jpeg"

alt="" width="300" height="165" /> श्रद्धांजलि अर्पित करते शक्ति सेना के सदस्य[/caption] Dhanbad : शक्ति सेना ने सोमवार 8 अगस्त को वार्ड नंबर छः में शहीद निर्मल महतो का शहादत दिवस मनाया. गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि सह वार्ड 6 के पार्षद प्रत्याशी दीपक कुमार महतो के उनकी आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. उन्होंने कहा कि निर्मल महतो ने अलग झारखंड के लिए लड़ाई लड़ी. झारखंड के लिए उन्होंने अपना बलिदान दिया. आज सभी लोगों को उनके बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है. शहीद के सपनों को साकार करने के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा. सभी कार्यकर्ताओं ने बारी बारी से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर रवि महतो, बबलू महतो, टप्पू कुमार, रोनित महतो, आकाश महतो, रोशन, प्रेम आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-one-accused-of-molesting-a-minor-was-imprisoned-for-twenty-years-then-three-years-for-the-other/">धनबाद

: नाबालिग से दुराचार के एक आरोपी को बीस वर्ष की कैद, तो दूसरे को तीन साल [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp