धनबाद: सादगी के साथ मनाया तापस नाग का शहादत दिवस
Nirsa : निरसा (Nirsa) मैथन स्थित मासस पार्टी कार्यालय में मंगलवार 26 जुलाई को मासस के वरिष्ठ नेता तापस नाग का दूसरा शहादत दिवस सादगी के साथ मनाया गया. मौके पर उपस्थित पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के अलावा मासस के तमाम कार्यकर्ताओं ने तापस नाग की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी तथा एक मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. मौके पर अरूप चटर्जी की पत्नी अनंदिता चटर्जी, मासस जिलाध्यक्ष बृंदा पासवान, राजेश पासवान, सोमेश भट्टाचार्य, बापी दत्ता, चीनू घोष, तोतन मजूमदार, खुर्शीद आलम, पप्पू केवट, चिंटू विश्वकर्मा, पप्पू रहमान, रवि साहनी, मुन्ना जायसवाल, दीपक महतो, अनिल बाउरी, बाबू लोहार, संजीव बाउरी व अन्य समर्थक उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment